मैं जानता था

मैं जानता था

घर जिसने किसी गैर का आबाद किया है
शिद्दत से आज दिल ने उसे याद किया है

जग सोच रहा था कि है वो मेरा तलबगार
मैं जानता था उसने ही बरबाद किया है

तू ये ना सोच शीशा सदा सच है बोलता
जो खुश करे वो आईना ईजाद किया है

सीने में जख्म है मगर टपका नहीं लहू
कैसे मगर ये तुमने ऐ सैय्याद किया है

तुम चाहने वालों की सियासत में रहे गुम
सच बोलने वालों को नहीं शाद किया है।


Image : Landscape with Couple Walking and Crescent Moon
Image Source : WikiArt
Artist : Vincent van Gogh
Image in Public Domain