व्याप्त

व्याप्त

नहीं
वे आँखें
किसी बदचलन की नहीं हैं
उसके चलने फिरने
बोलचाल
व्यवहार में कोई शोख़ी
चंचलता नहीं है
हाँ…
उसका शरीर
अवश्य भरा पूरा है
फलों से लदी
झुकी डाली के समान
पर…
किसी का न बोलना ही
उसके मस्तिष्क में
बदबू जैसा सारे वातावरण में
व्याप्त हो गया है
किस तरह वह
सब की अनसुनी कर दे?


Image :Head of a Woman
Image Source : WikiArt
Artist : Paul Gauguin
Image in Public Domain