विद्रोह

विद्रोह

तांडव कर रही थीं
उसके अंतर्मन की परछाइयाँ
और
शांत मुखमंडल
तेज धड़कन
गहरी आँखें
सपाट ललाट
सभी विद्रोह कर रहे थे
मनुष्य होने के
दोहरे चरित्र से।


Image : Portrait of an old woman
Image Source : WikiArt
Artist : Paula Modersohn-Becker
Image in Public Domain

द्वारा भी