मिठाई बनाने वाले

मिठाई बनाने वाले

जब दुनिया बनी
तो सबसे पहले बने मिठाई बनाने वाले
हाथों में भर भर के चीनी की परत
परत भी ऐसी वैसी नहीं
एकदम गूलर का फूल छुआ के
जितना खर्च हो, उतना बढ़े
उँगली के पोरों में घी का कनस्तर
कनस्तर भी वही गूलर के फूलों वाला
आँखों में परख

परख भी एकदम पाग चिह्न लेने वाली
इतने सब के बाद
बोली तो मीठी होनी ही थी
सो भी है।
लेकिन कलेजा?
मठूस हलवाई कहीं का
बचपन में ही काले रसगुल्ले की कीमत
आसमान पर रखे था
सात रुपया पीस
आते जाते स्कूल
मन मार कर साइकिल चलाते लड़कों में
नौकरी की पहली ललक तुम्हारे रसगुल्ले के रेट ने ही तो लगाई
सात रुपया पीस
रसगुल्ला है कि कलेजे का टुकड़ा तुम्हारे?
और समोसा

वह भी हर साल एक रुपये महँगा
बहाना तो देखो
महँगाई बढ़ रही
लौंगलता तो ऐसे
जैसे सोखा का लौंग डाले हो
ओझइती करके
क्या सोचे हो?
कि शो-केश के उस पार की सारी मिठाई तुम्हारी बपौती हैं?
सो तो हैं।

लेकिन, एक दिन जब होंगे लायक
तो जरूर देह में घुल चुकी होगी
चीनी की परत।
जिंदगी उबले हुए आलू को सोख रही होगी।
और ज़बान में लड़खड़ाहट भी होगी।

फिर भी, किसी दिन आकर
तुम्हारी दुकान की सारी मिठाई खा जाएँगे
फिर देह में घुल चुकी शर्करा के पार जा कर
भगवान से आश्वासन लेंगे
कि, अगली बार लड़की बनाना
जिसके पिता और पति दोनों की
अपनी मिठाई की दुकान हो।


Image: Gulab Jaman
Image Source: Wikimedia Commons
Image in Public Domain