चित्रशाला

चित्रशाला

उस चित्रशाला में
अनगिन तस्वीरें हैं सुरक्षित
अनगिनत प्रतिनिमिष
बनाई और मिटायी जा रही
पर दर्शक नहीं एक भी।

पानी बह चुके गंगा के कितने
बहने को बाकी हैं कितने
दृश्य अनगिनत
उपस्थित करते हुए
फिर उन्हें गायब करते हुए
सूरज कितनी ही बार उग चुका
और कितनी ही बार उगेगा भी
हर बार कोटि-कोटि दृश्य
उपस्थित करता
फिर उसे गायब करता।

पर गंगा स्थायी है दिखाई दे रही
सूरज स्थायी है दिखाई दे रहा
नभोमंडल और पृथ्वी भी स्थायी है
दिखाई दे रही
निःसंदेह प्रत्येक चित्र से
ऊपज रहे हैं कोटि-कोटि चित्र
और प्रत्येक बीज पर लगे हैं
कोटि-कोटि बीज।


Image : Umbrellas
Image Source : WikiArt
Artist : Pierre Auguste Renoir
Image in Public Domain