बादल होना
- 1 June, 2025
शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on reddit
Share on tumblr
Share on linkedin
शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on reddit
Share on tumblr
Share on linkedin

शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on tumblr
Share on linkedin
Share on whatsapp
https://nayidhara.in/kavya-dhara/hindi-poem-geet-about-badal-hona-by-garima-saxena/
- 1 June, 2025
बादल होना
नभ की नीली आँखों को
कजराने आए
बादल आए,
तपता मन हर्षाने आए
केवल बादल नहीं
आस बनकर छाये हैं
रचनाकार बड़े हैं,
कुछ रचने आए हैं
सौंधी का उल्लास,
गीत हैं हरियाली के
जो ऊसर में रंग भरेंगे
ख़ुशहाली के
दुबलायी नदियों का
वेग बढ़ाने आए
खेलेंगे बच्चों संग
काग़ज़ की नावों से
रिश्ते जोड़ेंगे आकर
तपते भावों से
छाएँगे, कजरी गाएँगे,
तीज मनेगी
बादल बरसेंगे तो
मन की पीर मिटेगी
नभ से मोती भरा
थाल बिखराने आए
इतना भी आसान नहीं है
बादल होना
आसमान को छोड़
धरा में ख़ुद को खोना
ऊँच-नीच को भूल
सभी को गले लगाना
ऊसर, पेड़, नदी, पर्वत
सबका हो जाना
क्या है जीवन-अर्थ
हमें समझाने आए।