जहर

जहर

बहुत दूर तक नहीं जाना है
आसपास ही देखना है
बगल में सहमी-सहमी
खड़ी हवा को छूना है
समझने के लिए कि जहर क्या होता है

आभार किसी का कि हम जीवित हैं अभी तक
अभी तक मुर्गियाँ दे सकती हैं अंडे
चूजों के साथ चुग सकती हैं दाने
अभी तक बकरियाँ चर सकती हैं हरी घास
अभी तक चिड़िया
सकोरे से पी सकती है पानी
क्योंकि मुर्गियों, बकरियों,
चिड़ियों की कोई विचारधारा नहीं होती

अभी तक डरे हुए-से ही सही
बैठ सकते हैं बरामदे में
चाय के साथ पीते हुए अखबार
जबकि, हम नहीं जानते
अखबार के पीछे की हवा
कब हथियार में बदल जाए

कल दूर वह जो धब्बा-सा था वहाँ
काले बवंडर में बदल गया है

चिड़ियों, बकरियों तक को
हो जाना चाहिए सावधान
कोई विचारधारा उनके लिये भी
गढ़ी जा रही होगी कहीं
लिखी जा रही होगी
उनके सिर आचार-संहिता।


Image :A London News Boy
Image Source : WikiArt
Artist :Augustus Edwin Mulready
Image in Public Domain