आग और पानी

आग और पानी

चूल्हे को सुलगाकर
उसके ऐन सामने बैठ
पकाती है रोटी

एक परात भर आटे की रोटी
बनाती है वह
रोटी बनाते वक्त
आग का करती है सामना

आँख से आँख मिलाती है आग से
मगर पति की आँख का सामना
वह नहीं कर पाती
आँख झुका कर बैठती है
वह पति के सामने
उसका अन्नदाता जो है वह

चूल्हे की आग का सामना
करती है वह आग बन कर
पति का सामना करती है पर
वह पानी बन कर।


Image: Westindischer Maler um 1530-001
mage Source: Wikimedia Commons
Image in Public Domain

मनीषा जैन द्वारा भी