बहुत ज्यादा है

बहुत ज्यादा है

मुझे मालूम है
मेरी हैसियत
तुम्हारे बराबर नहीं है
किसी भी मामले में

और न ही
तर्क-वितर्क
गुणा-गणित
लाभ-हानि
के आधार पर
आदमियों से रिश्ता
बनाकर रखने वाला हूँ
और न ही
इनमें विश्वास करता हूँ
और तुम्हारे जितना
पढ़ा-लिखा भी नहीं हूँ

इन सबके जानने के बावजूद
न जाने क्यों मैं
फिर भी तुमसे
प्यार करता हूँ
जो मेरी हैसियत से
बहुत ज्यादा है…।


Image : Self-Portrait at Saint-Saveur
Image Source : WikiArt
Artist : Frederic Bazille
Image in Public Domain

लहरी राम मीणा द्वारा भी