काश

काश

काश, कोई यार मिलता जो
दिल की बात सुनता-समझता
जो था भी वह गुजर गया,
काश कोई ऐसी पुस्तक मिलती
जो प्रेमिका की यादें भूला देती
काश, कोई वृद्धा संगिनी मिलती
जो वात्स्यायन की पुस्तक पढ़ने
की जरूरत महसूस नहीं
काश, कोई बकरी-घोड़ी-गदही-खच्चर
मिलती जो सीमा पर शून्य डिग्री
टैम्परेचर में सैनिक देश की रक्षार्थ
अहर्निश अलर्ट रहते हैं
जिनके राश और अन्य सामग्री
पहुँचाने जाती हैं
सेना की अतृप्त वासना की भी
तृप्ति करते हैं
काश, कोई क्रांतिकारी मिलता जो
अत्याचार-अनाचार से लड़ने
के लिए कंधे में कंधे मिलाकर
मेरे साथ फतह करने के लिए चल पड़ता
काश, कोई आचार्य मिलता जो
ज्ञान की शिक्षा देता
काश, कोई ऐसी छिनाल औरत मिलती
जो इशारे-इशारे में
अपना राज खोल देती
काश, कोई ऐसा ज्योतिष मिलता जो
बता देता फलना व्यक्ति से
दोस्ती मत करना।


Image :Portrait Of A Man, Said To Be Leopold Desbrosses
Image Source : WikiArt
Artist : Jean-Francois Millet
Image in Public Domain

बाबूलाल मधुकर द्वारा भी