कौन नहीं जानता
- 1 April, 2015
शेयर करे close
शेयर करे close
शेयर करे close
- 1 April, 2015
कौन नहीं जानता
कौन नहीं जानता
विश्व के कोने-कोने में आबाद
आतंकवाद
विश्व व्यापार केंद्र और
पेंटागन पर हमले के पूर्व
जब जिसको जैसे चाहा
जी भर कर नोंचा है
उनके बारे में आज तक
क्या किसी ने सोचा है?
अमेरिका में मारे गए लोगों
के प्रति हमें भी है क्लेश
गहरी संवेदना
साथ ही यह वेदना
कि इस तरह के हादसे
हम वर्षों से झेल रहे हैं
जेहाद के नाम पर आतंकवादी
आए दिन जम्मू-कश्मीर में
मासूमों की जिंदगी से खेल रहे हैं
हम चिल्लाते रहे
दुनिया को बताते रहे
किंतु हत भाग्य
हमारी आवाज
साबित हुई कारखाने में
तूती की आवाज
जैसे ही गिरीं अमेरिका पर
आतंकवादी गाजें
दुनिया जाग गई
बातचीत से मसले सुलझाने की नीति
सिर पर पाँव रख भाग गई;
इस तरह से मानव-मानव में भेद
किसी के लिए युद्ध तो किसी के लिए
मात्र खेद
जब तक अपनायी जाती रहेगी
दोहरी नीति और दोहरा मापदंड
आतंकवाद यूँ ही फलता-फूलता रहेगा
एक आतंकवादी मरेगा!
Image : Fire
mage Source : WikiArt
Artist : Giuseppe Arcimboldo
Image in Public Domain