खोज

खोज

‘खोज’ आदमी की है
समझदारी की ओढ़ी हुई मुद्रा में नहीं
जिसके पीछे भीड़ लदी हो
न अंध आस्थाओं का पुतला
और न व्यवस्था का अंध पुजारी
बोरा भर संपत्ति,
धनधान्य का मालिक भी नहीं
जिसके लक्ष्य विराट हों
किंतु अपनी किसी क्षमता को
बौना, अपंग या विकृत न होने दे
जिस पर किसी दुर्बलता का
कोई अभिशाप न हो
जो उसकी शक्तियों का कुंदन करे
उसका उन्माद, उसके दृढ़ संकल्प,
संयम और इच्छाशक्ति का दास हो
जो अपनी समग्रता में
संपूर्ण इनसान हो


Image: Desert.Tale
Image Source: WikiArt
Artist: Konstantin Bogaevsky
Image in Public Domain