प्रगति की ओर

प्रगति की ओर

हम सुनहरे कल की ओर
बढ़ रहे हैं
तितलौकी तो थे ही
अब नीम चढ़ रहे हैं

अपने पड़ोसियों से हमने
बना रखे हैं मधुर संबंध
भले ही वे तोड़ते रहें
सारी सीमायें
सारे अनुबंध
हम अपने सिद्धांतों पर
हमेशा खरे उतरते हैं
उतरेंगे
दोस्ती के नाम पर
कुछ भी कर गुजरेंगे
ये हमारी कायरता नहीं
महानता का है प्रमाण
कि अपने जवानों की
जघन्य हत्याओं के बावजूद
हम शांति का चालीसा पढ़ रहे हैं

लोकतंत्र के प्रति हम
कितने हैं जागरूक और आस्थावान
इसके भी प्रमाण की फेहरिस्त
बहुत बड़ी है
निर्वाचन आयोग द्वारा
घोषित अयोग्य उम्मीदारों में
एक नेत्री भी आज मुख्यमंत्री की
कुर्सी पर आराम से पड़ी है

आंतरिक और वाह्य सुरक्षा में
हम कितने हैं मजबूत
इसका भी देख लें एक सुबूत–
कई दिनों से हम
दिल्ली में एक बंदर पकड़ रहे हैं,
यहाँ समस्याओं का समाधान
बिलकुल है आसान
क्योंकि हर जिम्मेदार व्यक्ति
के पास एक-एक जादुई छड़ी है
इसीलिए आम आदमी के सम्मुख
कुव्यवस्थाओं की
एक सुव्यवस्थित लड़ी है
आदर्श सुव्यवस्था का ही कमाल
कि हजारों लोग हर साल
बाढ़ में बहते हैं
प्यास लिये मरते हैं
पथरा जाती हैं
लाखों लोगों की आँखें
अन्न के अभाव में
क्योंकि हमारे खाद्यान्न
थोक के भाव में
गोदामों में सड़ रहे हैं और हम
प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं।


Image : Pushkin at the top of the Ai Petri Mountain at sunrise
mage Source : WikiArt
Artist : Ivan Aivazovsky
Image in Public Domain