तुम्हारे बिना

तुम्हारे बिना

आज तुम्हें होना चाहिए था
जेठ की चिलचिलाती रेत पर
हम चल लेते, बहुत होता तो
किसी दरख्त की छाँव में
बैठकर, हाँ-न कहते-कहते
दु:ख-सुख बाँट लेते
अब देखो न, एक डेग भी
चलना पर्वत गुजर रहा है
जबकि पहले कोई पर्वत ही नहीं था
गाँव की जिस नहर को
हम फान (लाँघ) जाते थे
अब वह समुद्र दिखता है
जिस वृक्ष पर हम डोल-पत्ता
खेलते थे, अब वह आसमान छूता है
ये सब तुम्हारे बिना
हाँ, तुम्हारे बिना!


Image: San Sebastian landscape
Image Source: WikiArt
Artist: Joaquín Sorolla
Image in Public Domain

बाबूलाल मधुकर द्वारा भी