प्लेटफार्म पर रात

प्लेटफार्म पर रात

एक ट्रेन छूटती है
और छोड़ जाती है कई सवाल
प्लेटफार्म पर
यह समय सवालों के
बोझ से दबा जा रहा
जवाबों की नींद बहुत लंबी है
इस बीच
खोमचे वाला चुन लेता है
बिखरी हुई मूँगफलियाँ
कुछ साये सहेज लेते हैं
अपने लिबास
प्लेटफार्म की रात को
जल्दी नहीं होती बीतने की
रौशनी बहुत है
पर अँधेरा कम नहीं होता
हर सीटी खत्म करती है
एक इंतज़ार
धीरे-धीरे ऊँघने लगते हैं
सभी सवाल निरूत्तर से!


Image name: Arrival of a Train
Image Source: WikiArt
Artist: Claude Monet
This image is in public domain