फूल बटन-होल का

फूल बटन-होल का

फूल बटन-होल का–
एंटिक पेपर पर एक पीठ छपा हुआ
टी.बी. का नुस्खा या ऐटम का चित्र नहीं,
धरती की छाती पर जैसे हो ओयसिस
आदमी की छाती पर लहराता रहता है
फूल बटन-होल का–
नकली मुस्कानों से असली व्यक्तित्व का सौदा है;
दाह-संस्कार के बाद की राख पर तुलसी का पौधा है


Image: Portrait of an unknown man with a flower in his buttonhole
Image Source: WikiArt
Artist: Ilya Mashkov
Image in Public Domain