कहाँ है अंतिम आस

कहाँ है अंतिम आस

(मूल कन्नड़ से हिंदी अनुवाद : टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी)

जलते दिन के ताप में हरा भुन गया था
साँस नहीं ठंडी हवा में
सफेद पन्ने पर मसि फेंकने जैसे
एकला पेड़ जंगल भर में
बिन पत्ते पेड़ में एक ही फूल खिला था
संदेह की आँख में
उस फूल की बगल में नील वर्ण पंछी
बल नहीं पंखों में
फूटे बादल में अंगारों की आँखोंवाला गिद्ध
ताक में था छलाँगने
चूल्हे पर जलता तवाँ–भू तप गई थी
जीवियों को भुनने
भार पलकों पर शपित जिंदगी का भार
कहाँ है अंतिम आस?


Image name: Bare Tree behind a Fence
Image Source: WikiArt
Artist: Egon Schiele
This image is in public domain