सूरज की करनी

सूरज की करनी

शाम के धुँधलके में
शर्माया-सा सूरज
रात से मिला था ;
रात-भर
रात रोती रही–
गर्भ-भार ढोती रही ;
भोर हुआ–
बहुत शोर हुआ,
रात ढल गई ;
सूरज आकाश जढ़ा–
भोर को जला डाला!


Image: Sundown at Yosemite

Image Source: WikiArt

Artist: Albert Bierstadt

Image in Public Domain