उसकी याद

उसकी याद

जब मैं उसे याद कर रहा होता हूँ
तो क्या उसे पता भी होता है
कि मैं उसे याद कर रहा हूँ

मसलन बैठे-बैठे वह
बेचैन हो उठती हो
या अचानक हवा का कोई झोंका
उसे धीरे से सहला जाता हो
कोई खुशबू दौड़ जाती हो
उसके आसपास
या तंद्रा में कभी उसे लगता हो
कि मैं उसे पुकार रहा हूँ

लोग कहते है ये महज ख्याल हैं
मन बहलाने के लिए
वरना होता-जाता कुछ भी नहीं
किसी के याद करने से
जीवन चलता रहता है यथावत
वही दिनचर्या, वही व्यस्तताएँ
दैनंदिन के वही सुख-दु:ख
हाँ, इन बेमतलब ख्यालों के पास
ऐसा कुछ जरूर है
कि कितने भी उदास दिनों में
हम मुस्कुराना नहीं भूलते।


Image : Maud Cook
Image Source : WikiArt
Artist : Thomas Eakins
Image in Public Domain

ध्रुव गुप्त द्वारा भी